कोई उफान कोई तरंग नहीं
सब कुछ शांत सा हो गया है
कोई लगाव न ही कोई बिछोह
सब रात सा हो गया है
न न रात नहीं , वहां तो रोशनी है अँधेरे की
तो शायद होगा ये पतझड़ का सावन
वो भी नहीं
वोह भी तो मौसम है
है बस एक खालीपन , हाँ एक खालीपन
पर ..., पता नहीं
पर क्या महसूस होता है ?
कुछ भी नहीं , सूनापन भी नहीं
क्या सो गया है , यहाँ
जहाँ हकीकत सपनो से मिलती नहीं
और सपने हकीकत से उगते नहीं ...
यह बस शान्ति है ...
अपने को पाने की
और पा के बस जैसे
सब
समर्पित हो गया है ....
-तुषार
सब कुछ शांत सा हो गया है
कोई लगाव न ही कोई बिछोह
सब रात सा हो गया है
न न रात नहीं , वहां तो रोशनी है अँधेरे की
तो शायद होगा ये पतझड़ का सावन
वो भी नहीं
वोह भी तो मौसम है
है बस एक खालीपन , हाँ एक खालीपन
पर ..., पता नहीं
पर क्या महसूस होता है ?
कुछ भी नहीं , सूनापन भी नहीं
क्या सो गया है , यहाँ
जहाँ हकीकत सपनो से मिलती नहीं
और सपने हकीकत से उगते नहीं ...
यह बस शान्ति है ...
अपने को पाने की
और पा के बस जैसे
सब
समर्पित हो गया है ....
-तुषार
The forbidden zone
ReplyDeleteNo Man’s Land
ReplyDeleteBy James H. Knight-Adkin
NO Man’s Land is an eerie sight
At early dawn in the pale gray light.
Never a house and never a hedge
In No Man’s Land from edge to edge,
And never a living soul walks there
To taste the fresh of the morning air;
Only some lumps of rotting clay,
That were friends or foemen yesterday.
~ NilS
No Man’s Land
ReplyDeleteBy James H. Knight-Adkin
NO Man’s Land is an eerie sight
At early dawn in the pale gray light.
Never a house and never a hedge
In No Man’s Land from edge to edge,
And never a living soul walks there
To taste the fresh of the morning air;
Only some lumps of rotting clay,
That were friends or foemen yesterday.
~ NilS
your poem is about being stuck in no-man's land
ReplyDeletesomething in between
neutral zone
where your hopes and aspirations (friends) lie buried
~ NilS
जहाँ हकीकत सपनो से मिलते नहीं
ReplyDeleteऔर सपने हकीकत से उगते नहीं ...
bahut sahi likhin dost..
"jeevan thehar sa gaya hain.."
We feel silence at lower frequency and at very high frequency.
ReplyDeleteLower frequency is equivalent to loneliness, despair, sleep and the other one is hope, belongingness and bliss.
try for the elevated state, you will love silence
i liked the comment..
ReplyDeleteSilence ... two sides.. nice verse..
Shailly
ReplyDelete