Friday, November 27, 2009

होंगे...

जाम लिए हाथ में न कहो ऐ दिल,
लफ्ज़ वो तेरे अनसुने होगे;

दिलो का खेल और दस्तूर एक,
तेरी ज़मीन पर चंद अश्क ही होगे;

न हो बेपर्दा और न ही किताब,
कुछ दर्द बहे तो बस लुत्फ़ होगे;

तू भी परख मुझे, और मैं भी, मालिक,
कभी तो तेरे लिए हम भी इंसान होगे;

दे गए आराम कुछ पल बैठ कर,
और कितने दोस्ती के क़र्ज़ होगे;
-तुषार

Saturday, November 21, 2009

luck

कुछ करते रहे हम, कुछ मुकुँदर ने किए काम,
दिल में रहे वो पर घर किसी के नाम ...

This seeme to be complete thought but cannot complete the lines ...may be later.
-Tushar

winter

The fog with the wind
the shiver along the moon
comes the night whispering in ear
oh dear ! see the change, winter is here.
-Tushar

have ...have not ...

I have car
I have time
But no company to be called mine

I have smile
I have words
But nothing seem to be heard

I have dreams
I have nights
But no moon there to light

I have eyes
I have tears
But no loss of fear
-Tushar

Sunday, November 01, 2009

ज़िन्दगी...


ज़िन्दगी एक अजब चाहत है
जो है पास वो बस है नाम
जो नहीं ये उसकी इबादत है ...
-तुषार

सुबह

आज सुबह कोई ख्वाब न था …
…था तो बस एक प्यारा सुकून
पता नहीं क्यों …बस अजब गीली हँसी से
पहली बार साथ आज शायद वो ख्याल भी उठा है
-तुषार