शक्ल देख अपनी जीते हुए ऐ आदम,
कहीं सूरत बदल जाए बिना ख़बर !
ख्याल में खो गये मदहोश,
अस्ल छूट गया कहीं बिना ख़बर !
वोः दोस्तों के साथ हसते हर कदम,
बेईमान बन गया आशिक बिना ख़बर!
इंतज़ार मौत दस्तक पर बैठे-बैठे ,
ज़िन्दगी उड़ा दी यूही बिना ख़बर;
कल गुजरने पे रुका सोया,
आज बस बह गया बिना ख़बर;
पा लिया ताज-ओ-तख्त ऐ साहिब,
ज़मीनी हुआ 'कबीर' बिना ख़बर;
-तुषार/कबीर
No comments:
Post a Comment