Friday, May 22, 2009

पीला चाँद ...


वो चाँद दूर देखो सिन्दूरी रंग से,
कल-कल से उड़ चला, मिला आसमान के मन से;
कुछ पीले, कुछ नीले और बस एहसासों से,
कुछ मेरा खवाब है जैसे रंगा तेरे संग से ।
-तुषार

1 comment: