जिंदगी  ‘अगर’  में  जी   लेते  तो  सही,
जहाँ  में  ‘मगर ’ होगे  बहूत ;
वो  साथ  तो  होगे  हर  वक्त,
तनहा  पल  फिर  भी  होगे  बहूत;
कहीं  कोहरे  को  बदल  समझ  बैठे,
बहना  चाहते  थे  साथ  हम  भी  ‘मगर’;
छट  गई  धुंध  और  खड़े  रह  गए  दरख्त,
सालो  से  जैसे   किसी  का  इंतज़ार  हो  बहूत ;
जिंदगी  खड़ी  थी  उस  मोड़  पर  वहां,
रास्ता  सीधा  पहूचता  था  ‘मगर’,
एक  काफिर  ने  राह  यूँ  मोड़  दी  है  कि  ,
मंजिल  नज़र  से  दूर  हुई  है  बहूत;
अपने  होने  का  सबब  पूछ  बैठा  आंसू,
कह  न पाए   हम  उस  लगी  को  ‘मगर’,
बहा  है  अपने  ही  लहू  से  वो  भी,
दर्द  भी है, और  खुशी  भी  बहूत;   
-तुषार
 
 
"Chat gayi dhoondh aur khade rah gaye darakht Saalo se jaise kisi ka intezaar hoon bahoot"
ReplyDeleteHow can someone think this.
your thoughts are superb.
-vinay
amazing man amazing... this is worth millions in bollywood..
ReplyDelete-Vinay
Second is my best para..
ReplyDeletebahut hee barhiya likhi hian boss..
-Chakresh
अपने होने का सबब पूछ बैठा आंसू,
ReplyDelete....nothing to ask...nothing to say after this ...this is world, I can't think beyond this...it has all ...it covers every thing ...
-Kabir ka dost (this was said in words to me )
To whome are you blaming by these lines:
ReplyDeleteजिंदगी खड़ी थी उस मोड़ पर वहां,
रास्ता सीधा पहूचता था ‘मगर’,
एक काफिर ने राह यूँ मोड़ दी है कि ,
मंजिल नज़र से दूर हुई है बहूत;