न मानो बुरा कि,
हँसता नहीं तुम्हारी बात पर मैं,
मानता हूँ हो मज़ाकिया तुम मियाँ ,
पर शायद मेरे ज़ायके
है अलग
।
न हो उदास देख कि,
मैं तन्हा हूँ नज़रो में ,
दूर हूँ अकेला नहीं,
मेरी तन्हाइयों के मायने है अलग।
तुम कर लेते हो कैद 'शेर',
मैं कह लेता हूँ 'शेर',
कही दिल , कही दिमाग़ है,
हर किसी की ताक़त है अलग।
सूरज है तो सितारे कही,
चाँद है तो सूरज नहीं ,
बैर नहीं कोई , गज़ब अंदाज़ है,
रात-दिन का आसमाँ है अलग।
-कबीर (तुषार)
My Shadow by Tushar Sharma- 'Kabir' is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Based on a work at www.myshadewithshadow.blogspot.com.
No comments:
Post a Comment