Friday, June 18, 2021

ज़िन्दगी तो नहीं !

कहने के लिए मिसरे दर-दर ढूंढता फिरता हूँ 
हो जाएगी मुक़मल ग़ज़ल ही है , ज़िन्दगी तो नहीं !

चलते चलते यूही थका लेता है खुद को नादान ,
क्या क्या खोने पर रोता है , बस अपनी मौत पे रोता नहीं !

जैसे देखता है खुदा को: प्यार से , डर से , बहाने से;
कायनात में बसी रूह उसकी देखता क्यों नहीं !

वो जाते जाते कुछ कह जाता, आखिरी यह एहसान कर जाता ?
उसकी ख़ामोशी के बोझ के साथ हँसता हूँ , रोया जाता नहीं !

-कबीर(तुषार)
Creative Commons License
My Shadow by Tushar Sharma- 'Kabir' is licensed under a Creative Commons Attribution 3.0 Unported License.
Based on a work at www.myshadewithshadow.blogspot.com.

No comments:

Post a Comment