Thursday, July 23, 2009

...देता हूँ

एक धुन्धलाये अक्स सा मुस्कुरा देता हूँ,
सब के लिए ख़ुद को भूला देता हूँ;

ज़र्रे-ज़र्रे बूटे में ढूँढा किए दिल,
तुझे अपने नाम की वजह देता हूँ;

वो भागते भूल गए चाँद से मिलना,
ए मुसाफिर तुझे तारो के रात देता हूँ;

मिल गए कभी जुदा हुए ए 'कबीर'
सपनो की कुछ ऐसे सच्चाई देता हूँ;

गिला नहीं, ढूँढा नहीं तुझे ए खुदा,
मालिक तुझे माँ का नाम देता हूँ;

राहगीर चलते गए, तलाश में कोई,
तुझे तेरा सा रहगुज़र देता हूँ;
-तुषार

Sunday, July 19, 2009

I will fight destiny’s odds...

I have counted each precious drop
Of rain on my window-step
I will fight destiny’s odds
untill sunshine smiles at my doorstep

I have woken through past nights
Eager to embrace, as a friend, the day
I will fight destiny’s odds
Till moonlight and love are my pay

I have walked under sunny ways
Watched the grass turn to hay
I will fight the destiny’s odds
Till I get the promised pastures and sun-kissed bays

I have woven dreams in the clouds
Watched the white vows turn grey
I will fight destiny’s odds
Till life-perfect I have, I would say

-Tushar, edited by Nilanjan

Wednesday, July 08, 2009

ज़िन्दगी ...?

वो दर्द ही तो है, बस कहीं कहा तो नहीं ,
वो बहा नहीं, तो क्या उसका कोई नाम नहीं ?
वो लकीरें है हाथो में और कुछ भी तो नहीं ,
वो जिन्दगी, कहीं मौत का एक अंदाज़ तो नहीं ?
-कबीर